
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारूति सुजुकी ने अपने कारोबार में एक नई सर्विस “मारूति सुजुकी स्मार्ट फाइनेंस (Maruti Suzuki Smart Finance)” की शुरुआत की है । मारुति सुजुकी स्मार्ट फाइनेंस के तहत आठ फाइनेंसरों के साथ साझेदारी की गई है। बाद में कंपनी अन्य बैंकों और गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों को भी इसमें शामिल करेगी। मौजूदा समय में ग्राहकों को डिजिटल प्लेटफॉर्म से बाहर जाना पड़ता है।
मारूति सुजुकी स्मार्ट फाइनेंस (Maruti Suzuki Smart Finance) ग्राहकों के लिए वन स्टॉप शॉप के तौर पर काम करेगा। मारूति सुजुकी स्मार्ट फाइनेंस (Maruti Suzuki Smart Finance) के तहत ग्राहकों को फाइनेंस कंपनी चुनने, बेहतरीन ऋण योजना को चुनने, फाइनेंस संबंधित सभी औपचारिकताएं पूरी करने एवं ऋण आवंटन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

मारूति सुजुकी स्मार्ट फाइनेंस (Maruti Suzuki Smart Finance) के आने से अब ग्राहकों को बैंक का दरवाजा नहीं खटखटाना पड़ेगा डीलर सभी विकल्प उपलब्ध करा सकते हैं जो बैंकों के साथ उनके पार्टनरशिप पर निर्भर करता है।

मारूति सुजुकी स्मार्ट फाइनेंस (Maruti Suzuki Smart Finance) पहल के तहत कंपनी ग्राहकों को ऑनलाइन व्यापक वित्तीय समाधान (Financial Solution) उपलब्ध कराएगी। कार खरीदारी के दौरान ग्राहकों को वित्तीय प्रक्रिया को सरल एवं डिजिटल बनाने के क्रम में यह पहला कदम है। मारूति सुजुकी स्मार्ट फाइनेंस (Maruti Suzuki Smart Finance) ग्राहकों के लिए वन स्टॉप शॉप के तौर पर काम करेगा।

Write a comment ...